स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, दिल्ली में क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
दिल्ली में एक बार फिर कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते चार दिनों से रोजाना कोरोना केस 5000 का आंकड़ा पार कर रहे हैं. इसपर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘आंकड़ा इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि 15 दिन से हम अग्रेसिव कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जा रहे हैं. पहले पॉजिटिव आने वाले के 5-6 लोगों को ट्रेस किया जाता था, अब इसे 15 से ऊपर तक कर दिया गया है इसलिए नंबर बढ़ा हुआ लग रहा है. रेंडम टेस्ट में तो संक्रमितों में कमी ही आई है.’
दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बेड की उपलब्धता पर सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘1 महीने पहले हमने 1000 ICU बेड बढ़ाए थे. टोटल नंबर 2900 हुए, जिसमें से 1200 बेड अभी भी उपलब्ध हैं. हमने 80 फीसदी बेड प्राइवेट हॉस्पिटल में भी रिजर्व रखने का आदेश दिया था, जिसे हाईकोर्ट ने रोका हुआ है. दिल्ली के अंदर 9500 डेडिकेटेड बेड अभी भी उपलब्ध हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘सरकार ने कहा है कि मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 8-9 महीने हो गए हैं तो अब उनको लगने लगा है कि अब बहुत हो गया लेकिन उनको पालन करना चाहिए. जब 8-9 महीने निकाल दिए तो 2-3 की बात है.’ स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि प्रदूषण को बढ़ाने में भागीदारी ना करें और मास्क लगाकर आप कोरोना और प्रदूषण दोनों से बच सकते हैं, इसलिए मास्क जरूर लगाएं.