CBSE 12th Exam: अगस्त में होगी 12वीं की परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने जारी किया बयान

CBSE 12th Exam: अगस्त में होगी 12वीं की परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने जारी किया बयान

10वीं,11वीं और 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल में आए नंबरों के आधार पर CBSE के 12वीं क्लास के छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. वहीं जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें वैकल्पिक एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसको लेकर बयान जारी किया है.

रमेश पोखरियाल निशंक  ने बयान जारी कर कहा, ’12वीं के जो छात्र एग्जाम देना चाहते हैं, वो अगस्त में परीक्षा दे सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ’12वीं बोर्ड के जो छात्र अभी भी एग्जाम देने को इक्छुक हैं, वो निराश ना हों. उनके लिए अगस्त महीने में परीक्षा कराने की तैयारी है. इसको लेकर विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा.’

CBSE और CICSE बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि हाल ही में बने क्राइटेरिया के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जा रहा है और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे  31 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे.

CBSE ने कहा था कि नतीजों की घोषणा के बाद, यदि कोई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होगा, तब बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने को लेकर ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराएगा. बोर्ड ने कहा, ‘ऐसे छात्रों के लिए परीक्षाएं 15 अगस्त 2021 से 15 सितंबर 2021 के बीच कभी भी आयोजित की जा सकती हैं, जो उपयुक्त माहौल पर निर्भर करेगा.’

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )