भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 80 लाख के पार हुए

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 80 लाख के पार हुए

राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में बुधवार रात को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 80 लाख के पार चली गई जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 73 लाख से अधिक हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 43,893 नए मामले सामने  आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,90,322 हो गए थे. वहीं 508 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 1,20,010 हो गई.

हालांकि, पीटीआई-भाषा की रात को जारी वायरस तालिका के मुताबिक, देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 80,36,084 तक पहुंच गई जबकि 1,20,456 लोग अब तक इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं.

इसके मुताबिक, देश में अब तक 73,10,184 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. यह तालिका संबंधित राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त सूचना पर आधारित है.

देश में अभी 6,10,803 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 7.64 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार चली गई थी, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख से ऊपर चली गई थी.

मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 27 अक्टूबर तक कुल 10,54,87,680 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 10,66,786 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को ही किया गया.

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )