जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग और अन्य ऊंचे स्थानों पर हुई बर्फबारी
कश्मीर में गुलमर्ग और ऊंचाई पर स्थित अन्य स्थानों पर रविवार को ताजा बर्फबारी हुई जिसके बाद घाटी में तापमान गिर गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग में शाम को हल्का हिमपात हुआ.
उन्होंने कहा कि शाम को ज्यादातर समय तक बर्फ गिरती रही और इसके बाद बारिश हुई. कश्मीर के गांदेरबल जिले में स्थित सोनमर्ग पर्यटन रिजॉर्ट में भी बर्फ गिरी.
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू कश्मीर के अन्य ऊंचाई वाले स्थानों से भी बर्फबारी होने की खबर मिली.
CATEGORIES Weather